तानाजी फिल्म 10 जनवरी को रिलिज हुई थी और जब से यह फिल्म रिलिज हुई है तब से इसने अपना कमाल और धमाल मचा रखा है इस फिल्म मे अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल मुख्य किरदार मे है तो बात करते अजय देवगन की फिल्म की कमाई के बारे मे जैसे की यह बहुत रोचक फिल्म है और यह एक मराठी योद्धा की जीवनी से प्रेरित है जिनका नाम तानाजी मलुसरे है और यह छत्रपती शिवाजी महाराज के बहुत करीबी माने जाते थे जिन्होने छत्रपती के शासन और हिंदवी स्वराज्य के प्राण न्योछावर कर दिए।



यह फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन और उन'की देखरेख मे बनी है और यह दर्शको को भी बहुत पसंद आ रही है तो ऐसे मे इस फिल्म ने

1) 15.10 करोड कमाए शुकवार को (पहले दिन,FIRST DAY COLLECTION)

2) 20.57 करोड कमाए शनिवार को (दुसरे दिन,SECOND DAY COLLECTION)

3) 26.08 करोड कमाए रविवार को (तीसरे दिन,THIRD DAY COLLECTION)

4) 13.75 करोड कमाए सोमवार को (चौथे दिन,FOURTH DAY COLLECTION)

5) 15.28 करोड कमाए मंगलवार को (पांचवे दिन,FIFTH DAY COLLECTION)

6) 16.72 करोड कमाए बुधवार को (छठे दिन,SIXTH DAY COLLECTION)

तो हफ्ते के पहले 5 दिन सभी फिल्मो के लिए कम कमाईवाला दिन होता है और लोग फिल्मे ज्यादातर शनिवार और रविवार के दिन देखते है और जैसे तानाजी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड बना रही है ऐसा लगता है इसके लिए दुसरा हफ्ता काफी सफल साबित होनेवाला है क्योंकी इसे एक्स्पर्ट द्वारा भी अच्छी रेटिग मिली है और यह फिल्म कुल मिलाकर 75 करोड से ज्यादा कमा चुकी है तो ऐसे देखते है की आज का दिन कैसा होगा यानी की मंगलवार का दिन कैसा होगा।

आप सभी यहाँ आकार तानाजी फिक्म की सभी दिन की कमाई देख सकते है।

No comments:

Post a Comment