नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं. दरसअल, सोनाक्षी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की थीं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि नथिंग टू हाइड, नथिंग टू फियर, नथिंग टू स्टॉप मी (छुपाने के लिए कुछ नहीं, डरने की जरूरत नहीं, कोई मुझे रोक नहीं सकता). उन्होंने इस ट्वीट के साथ फोटो भी डाली है, जिसमें टी-शर्ट पर काले अक्षरों में लिखा है- कुछ छिपाने के लिए नहीं.
इस ट्वीट को लेकर वह ट्रोल हो रही हैं. लोग पूछ रहे कि आप इस तरह के ट्वीट से क्या साबित करना चाहती हैं. एक ने लिखा- एक और लाइन एड कर लो- नथिंग टू शो. एक ने सवाल किया कि जेएनयू पर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया. किसी ने उन्हें केबीसी वाली बात याद दिलाई कि वह रामायण से जुड़े एक सवाल (हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे) का जवाब नहीं बता पाई थीं. एक ने उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा दिया और कहा कि आप बड़े लोग ट्वीट डालने से पहले ये नहीं सोचते कि इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.  बता दें कि इससे पहले केबीसी में एक सवाल का उत्तर न दे पाने को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल हो गई थीं. 
इन तस्वीरों पर ट्रोल होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर 'असली' लिखा हुआ था. इसे उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए डाला था. इसके बाद एक यूजर ने लिखा- दीपिका तुमको बुला रही है जेएनयू के लिए. एक ने लिखा कि लगता है आपके पास कोई काम नहीं है.
बता दें कि केबीसी को एक एपिसोड को लेकर सोनाक्षी ट्रोल हो गई थीं. दरअसल, एपिसोड 'केबीसी कर्मवीर' में राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली रूमा देवी आई थीं, जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति का अवार्ड भी मिल चुका है. उस शो में उन्हें सपोर्ट करने सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंची थीं. सोनाक्षी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि केबीसी के एपिसोड में एक सवाल न आने के चलते उन्‍हें सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया जाएगा. सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि सोनाक्षी सिन्‍हा, जिनके पिता का नाम शत्रुघ्‍न सिन्‍हा है और जो खुद रामायण नाम के बंगले में रहती हैं, उनसे जब 'रामायण' से जुड़ा एक बेहद आसान सवाल पूछा गया, तो वो इसमें फंस गईं. 
सोनाक्षी से पूछा गया था कि रामायण के अनुसार-हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' इस सवाल के ऑप्‍शन थे 'A सुग्रीव, B लक्ष्‍मण, C सीता और D राम.' सवाल सामने आते ही रूमा और सोनाक्षी दोनों ने ऑप्‍शन C यानी सीता पर अपना शक जताया, लेकिन पक्‍का नहीं पता होने पर एक्‍सपर्ट एडवाइज की अपनी लाइफ लाइन ली. जिसमें एक्‍सपर्ट ने उन्‍हें बताया कि इसका सही जवाब लक्ष्‍मण है. इसके बाद सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा 'दबंग-3' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया. इससे पहले वह 'कलंक' में दिखी थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

No comments:

Post a Comment