नई दिल्ली: इस बार गणतंत्र दिवस पर भारतीय नौसेना समुद्र, समुद्र की गहराई में और आसमान में अपनी ताकत की झांकी दिखाएगी. नौसेना की झांकी में भारतीय सेनाओं में स्वदेशीकरण की भी झलक दिखाई देगी. गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर नौसेना की झांकी में सबसे आगे स्वदेशी कोलकाता क्लास डिस्ट्रॉयर, स्वदेशी सबमरीन कलवरी के अलावा अमेरिका से खरीदा गया P8I विमान के मॉडल रहेंगे. ये नौसेना की बहुमुखी ताक़त को दिखाता है. INS KOLKATA स्वदेशी डिस्ट्रायर है जिसे हेलीकॉप्टर के साथ-साथ स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल से भी लैस किया गया है.
कलवरी को फ्रांस की तकनीक के आधार पर देश में ही बनाया गया है. वही एंटी सबमरीन और टोही विमान P8I को अमेरिका से ख़रीदा गया है. इस झांकी के पीछे भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत को दिखाया गया है. इस भव्य झांकी में विक्रांत के डेक पर तैनात फ़ाइटर एयरक्राफ्ट भी नज़र आ रहे हैं.
विक्रांत का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था और इसे अगले साल तक भारतीय नौसेना में शामिल होना शुरू हो जाएगा. इस झांकी के चारों ओर म्यूरल्स के ज़रिए नौसेना के दूसरे योगदान को दिखाया गया है. समुद्र तट से दूर मौजूद तेल के कुंओं जैसी राष्ट्रीय संपदा की रक्षा के अलावा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों की झलक इससे मिलेगी.
No comments:
Post a Comment