नोएडा: योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया है. एक महिला से चैट की वायरल वीडियो की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही वैभव कृष्णा सस्पेंड हुए. फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई जिसे वैभव कृष्णा ने फर्जी बताया था. फोरेंसिक जांच में सामने आय़ा कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था. वैभव ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद कराई थी. एफआईआर, मेरठ के एडीजी और आईजी को जांच दी गई थी. जांच के दौरान आईजी ने वीडियो फोरेंसिक लैब को भेजा था. वैभव ने पत्रकार वार्ता खुद बुलाकर दी जी जानकारी और पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को लीक कर दिया था. अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किये जाने के कारण वैभव कृष्ण सस्पेंड हुए. वैभव कृष्णा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी, लखनऊ के एडीजी एसएन साबत करेंगे जांच, जल्द से जल्द देनी होगी रिपोर्ट.
योगी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. रामपुर के एसएसपी अजय पाल शर्मा को हटा दिया गया है. कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने. शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर एसपी बनाया गया है.
संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी होंगे. गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह को भी हटा दिया गया है. आकाश तोमर इटावा एसएसपी बनाए गए हैं. अरविंद चतुर्वेदी बाराबंकी के नए एसपी होंगे. ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर एसपी का प्रभार दिया गया है.
संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी होंगे. गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह को भी हटा दिया गया है. आकाश तोमर इटावा एसएसपी बनाए गए हैं. अरविंद चतुर्वेदी बाराबंकी के नए एसपी होंगे. ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर एसपी का प्रभार दिया गया है.
मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए हैं. गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने हैं. सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने. गणेश साहा पर भी गाज गिरी है. उन्हें मानवाधिकार में भेज दिया गया है. राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी होंगे. हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी PAC इटावा में तैनात होंगे.
No comments:
Post a Comment